17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास छोडकर रोमांटिक फिल्म देखने गए 60 छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

तिरुवनंतपुरम : क्लास छोडकर हालिया रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रेमम देखने गए स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के सारे मंसूबों पर पानी डालते हुए पुलिसकर्मियों ने उनके अभिभावकों को इस संबंध में सूचित करने के बाद उन्हें सिनेमा हॉल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानीय कॉलेजों के कम […]

तिरुवनंतपुरम : क्लास छोडकर हालिया रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रेमम देखने गए स्थानीय कॉलेज के कुछ छात्रों के सारे मंसूबों पर पानी डालते हुए पुलिसकर्मियों ने उनके अभिभावकों को इस संबंध में सूचित करने के बाद उन्हें सिनेमा हॉल से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानीय कॉलेजों के कम से कम 60 छात्रों को कल यहां थिएटर के दरवाजे से चलता कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें यह शिकायत मिली थी कि निविन पाउली और नवोदित अनुपमा परमेश्वरन अभिनीत सुपरहिट फिल्म प्रेमम देखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों से छात्र क्लास छोडकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ने यह कहकर बचने की कोशिश की कि वे अपनी परीक्षा के बाद फिल्म देखने आए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनके घर का नंबर लेकर यह जानने की कोशिश की कि उनके माता पिता को इस संबंध में जानकारी है या नहीं. विभिन्न कॉलेजों के छात्रों के बारे में यह शिकायत मिल रही थी कि वह कक्षाएं छोडकर फिल्म देखने के लिए जाते हैं जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन गुरुकुलम नाम से एक अभियान चलाया.
पिछले साल शुरु किए गए अभियान के तहत पुलिस छात्रों पर नजर रखती है और उन्हें आपराधिक गतिविधियों में शरीक होने से रोकती है. पुलिस ने यह साफ किया कि उनकी यह कार्रवाई बच्चों की स्वतंत्रता को कम करने या उन्हें परेशान करने के लिए नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें