12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई इलाकों में एक से ढाई घंटे बाधित रहेगी बिजली

संवाददाता,पटना : मंगलवार को पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र के 33 केवीए के दो और पेसू (इस्ट) के 11 केवीए के दो फीडर का मेंटेनेंस होगा. इसमें दानापुर एक व दो,हनुमान नगर और संप हाउस फीडर शामिल है. पेसू प्रशासन ने बताया कि जहां हनुमान नगर फीडर पर लोड कम करने के लिए मेंटेनेंस किया जायेगा, वहीं […]

संवाददाता,पटना : मंगलवार को पेसू (पश्चिमी) क्षेत्र के 33 केवीए के दो और पेसू (इस्ट) के 11 केवीए के दो फीडर का मेंटेनेंस होगा. इसमें दानापुर एक व दो,हनुमान नगर और संप हाउस फीडर शामिल है. पेसू प्रशासन ने बताया कि जहां हनुमान नगर फीडर पर लोड कम करने के लिए मेंटेनेंस किया जायेगा, वहीं अन्य फीडरों से निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मेंटेनेंस कार्य होगा. मेंटेनेंस कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 33 केवीए दानापुर-एक : सुबह 8.30 से 11 बजे तक . लोहिया पथ, जेल रोड, जगदेव पथ, बीएमपी, महुआ बाग, धनौत, टहल टोला, समनपुरा, खाजपुरा33 केवीए दानापुर-दो : सुबह 8.30 से 11 बजे तक . आनंद बाजार, दानापुर कैंट, विजा पथ, दउदपुर, चांमारी, शाहपुर, उसरी, ताराचक, मैनपुरा, मुबारकपुर, मैन रोड दानापुर, प्रगति नगर11 केवीए हनुमान नगर फीडर : सुबह 9.00 से 11 बजे तक : पीसी कॉलोनी सेक्टर बी, ई,एफ, जे, आरएमएस कॉलोनी, पोस्टल पार्क, रैनबो फिल्ड के पीछे11 केवीए संप हाउस फीडर : 11 से 12 बजे तक : हनुमान नगर मार्केट, के सेक्टर, पश्चिमी चित्रगुप्त नगर, विद्यापुरी, योगीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें