जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठकबेगूसराय(नगर). जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पदाधिकारियों से अपने-अपने दायित्वों एवं कार्यों के निष्पादन में सजगता, तत्परता एवं प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी सभी विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट रू प से कहा कि आम जनता को सेवा प्रदान करने में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता को गंभीरता से लिया जायेगा. इस बैठक में डीएम ने राजस्व, आपूर्ति, स्वास्थ्य, विकास, आइसीडीएस, आपदा, प्रबंधन, कृषि, निर्वाचन, पविहन, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, पंचायत, स्थापना, आरटीपीएस, निबंधन, जनशिकायत समेत अन्य विभागों के कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए कई टिप्स दिया. जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि आरटीपीएस के क्रियान्वयन में कोताही को किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने फसल क्षतिपूर्ति अनुदान वितरण का नियमित एवं गहन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. उन्होंने 21 जून तक जून माह का शत-प्रतिशत खाद्यान्न उठाव सुनिश्चित कराने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि अंकेक्षण, एसी-डीसी, सेवांत लाभ, निर्वाचन, जनशिकायत जैसे महत्पूर्ण मामलों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरू द्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीएम के अलावे अपर समाहर्त्ता एन के झा, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार, डीएसओ, डीईओ समेत अन्य जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कार्यों के निष्पादन में तत्परता बरतें
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठकबेगूसराय(नगर). जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पदाधिकारियों से अपने-अपने दायित्वों एवं कार्यों के निष्पादन में सजगता, तत्परता एवं प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी सभी विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट रू प से कहा कि आम जनता को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement