हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विद्यार्थियों का आरोप है कि लगभग साढ़े 11 बजे कॉलेज का गेट खुला और तब जाकर पता चला कि करीब 200 विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र आया ही नहीं है. इस कॉलेज के 1046 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है. यही नहीं स्नातक पार्ट वन के फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि पार्ट वन के फॉर्म के नाम पर 20 रुपये व रजिस्ट्रेशन कार्ड के नाम पर 50 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी.
Advertisement
200 विद्यार्थियों को नहीं मिला प्रवेश पत्र !
दाउदनगर (अनुमंडल): मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट टू परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है, तो दूसरी तरफ दाउदनगर कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थियों को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिल सका है. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन लगभग एक दर्जन की ही पुष्टि कर रहा है. सोमवार को जब विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र लेने […]
दाउदनगर (अनुमंडल): मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट टू परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है, तो दूसरी तरफ दाउदनगर कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थियों को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिल सका है. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन लगभग एक दर्जन की ही पुष्टि कर रहा है. सोमवार को जब विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र लेने पहुंचे, तो कॉलेज बंद था.
छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद यह बंद किया गया. कॉलेज परिसर में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है. गरमी से बेहाल हसपुरा अमृतनगर की छात्र श्वेता वर्मा बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे आसपास के घरों से लाकर पानी पिलाया गया. वह सुबह आठ बजे से ही स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने कॉलेज पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement