देवरी : प्रखंड के चतरो पंचायत स्थित पुरनी गढ़िया में सोमवार को शवयात्र के दौरान मधुमक्खियों के हमले में दो दर्जन लोग घायल हो गये. चतरो के मनकडीहा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डोमी साव( 85 वर्ष) की शवयात्र में लोग जा रहे थे.
इसी क्रम में पुरनी गढ़िया गांव स्थित बरगद पेड़ के पास शुद्धिकर्म के दौरान धुएं से मधुमक्खियां भड़क गयीं. मधुमक्खियों के हमले से वहां भगदड़ मच गयी. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घायल सभी लोगों का उपचार चतरो स्थित क्लिनिक में कराया गया. करीब एक घंटे बाद शव का दाह संस्कार किया गया.
ये हुए हैं घायल : मनकडीहा के सुंदर साव, भुखन साव, शोभी साव, केशिया देवी, भागवत साव, प्रमेश्वर राय, विश्वनाथ साव ,पुरनीगढ़िया के गायत्री देवी, लताकी के लाटो साव, मकडीहा के सहदेव साव, भीमलाल साव, माधोपुर के कैलाश साव, लखन साव सहित दो दर्जन से अधिक .