बेतिया : आप की समस्याओं को लेकर हमेशा पार्षद व नप कार्यालय का चक्कर लगते रहते हैं. नगरवासियों का क्या काम हुआ या नहीं आखिर कौन सी परेशानी है जिससे अधिकारी भी उस काम को करने से परहेज कर रहे हैं. आपके मन में ऐसे तमाम सवाल उठ रहे होंगे.
ऐसे हर सवालों का जवाब आपको 17 जून को मिलेगा. प्रभात खबर ने जनता से जुड़ी इन्हीं समस्याओं को लेकर प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम करने जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कार्यालय के सभागार में होगा. इसके जरिये आप सीधे अधिकारियों, सभापति, उपसभापति व वार्ड पार्षदों से सीधे संवाद स्थापित कर पायेंगे.
प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम के जरिये आप अपनी बात अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों तक पहुंचा सकते हैं. मौके पर ही आपके सवाल का जवाब मिलेगा और आपकी समस्या का समाधान होगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा. इसमें आप जरूर आयें.