Advertisement
हरिकिशोर को पकड़ने में बाल-बाल बचे थानेदार
रविवार की शाम गश्ती के दौरान चकिया गांव के समीप एक बाइक के साथ तीन व्यक्ति लोगों को देख कर महादेवा ओपी थानाध्यक्ष जब उनके करीब जाने लगे, तो उन लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. इधर फायरिंग कर अपराधी भागने लगे, तो पुलिस ने पीछा कर कुख्यात […]
रविवार की शाम गश्ती के दौरान चकिया गांव के समीप एक बाइक के साथ तीन व्यक्ति लोगों को देख कर महादेवा ओपी थानाध्यक्ष जब उनके करीब जाने लगे, तो उन लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. इधर फायरिंग कर अपराधी भागने लगे, तो पुलिस ने पीछा कर कुख्यात हरिकिशोर नोनिया को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भाग निकले.
सीवान : महादेवा ओपी थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने रविवार को अपनी जान को जोखिम में डाल कर कुख्यात अपराधी हरिकिशोर नोनिया को चकिया गांव के समीप से दो देसी कट्टे, एक नाइन एमएम पिस्टल, करीब आठ गोलियों तथा एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले.
गिरफ्तारी के पहले हरिकिशोर ने थानाप्रभारी पर चार चक्र गोलियां चलायीं, लेकिन वे बच गये. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग इसलिए नहीं की, क्योंकि अपराधियों के समीप दो छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, नहीं तो तीनों अपराधी मारे जाते. दरौंदा थाने के पसीवड़ व सराय थाने के चांप गांव के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस को चांप गांव के ही हरिकिशोर नोनिया की तलाश थी.
पुलिस करीब चार दिनों से उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डाल कर उस पर नजर रख रही थी. रविवार की शाम महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज आलम गश्ती पर थे. उन्होंने गश्ती के दौरान देखा कि चकिया गांव के समीप एक बाइक के साथ तीन व्यक्ति खड़े हैं. थानाध्यक्ष जब पास जाने लगे, तो उनमें से दो व्यक्ति थानाध्यक्ष पर फायरिंग कर भागने लगे. इस पर पुलिस उनका पीछा करने लगी. काफी मशक्कत के बाद हरिकिशोर नोनिया को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो अन्य अपराधी भाग निकले.
गिरफ्तारी के क्रम में अपराधी को कुछ चोटें भी लगी थीं. इसलिए उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि पसीवड़ में बैंक डकैती व चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर हमले के मामले में हरिकिशोर नोनिया को पुलिस खोज रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलायीं, जिसमें महादेवा ओपी के थानाध्यक्ष व पुलिस के जवान बाल-बाल बच गये.
हालत बिगड़ने पर हरिकिशोर भेजा गया पीएमसीएच
रविवार को महादेवा ओपी थाने के चकिया गांव के समीप से गिरफ्तार कुख्यात अपराधी हरिकिशोर नोनिया की हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि रविवार शाम से ही उसे होश नहीं आने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
लेकिन पटना जाने के कुछ समय पहले उसे होश आ गया तथा पानी मांग कर पिया. उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पटना ले जाया गया. कुख्यात हरिकिशोर को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था.
उस समय अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी.नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह,सराय ओपी प्रभारी शंभुनाथ सिंह,महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह सशस्त्र बलों के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement