कटिहार . बालश्रम मुक्त कराने की दिशा में कटिहार डीआरएम के निर्देश पर कटिहार प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान के तहत दो बच्चों को जीआरपी ने पकड़कर उसे चाइल्ड होम के सुपूर्द कर दिया. सनद हो कि बीते दिन पूर्व प्रभात खबर ने रेलवे में बालश्रमिक को रेलवे परिसर क्षेत्र में कार्य करने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसे लेक र डीआरएम के निर्देश पर कटिहार रेलवे परिसर में कार्य कर रहे बच्चों को चाइल्ड होम के हवाले किया. जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि चाइल्ड होम के सुपूर्द करने वाले बच्चों में असम के बरबट्टा थाना निवासी अंजुल इस्लाम(14) एवं दूसरा मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर निवासी पूजा कुमारी (14)पिता मुरारी चौधरी को चाइल्ड हैल्प लाईन के सुपूर्द कर दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि यह दोनों बच्चे स्टेशन परिसर में पानी का बोतल चुनने सहित अन्य काम करता था.
दो बच्चों को भेजा चाइल्ड लाईन
कटिहार . बालश्रम मुक्त कराने की दिशा में कटिहार डीआरएम के निर्देश पर कटिहार प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान के तहत दो बच्चों को जीआरपी ने पकड़कर उसे चाइल्ड होम के सुपूर्द कर दिया. सनद हो कि बीते दिन पूर्व प्रभात खबर ने रेलवे में बालश्रमिक को रेलवे परिसर क्षेत्र में कार्य करने की खबर प्रमुखता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement