19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के उत्थान में आगे आयें युवा

युवा संसद कार्यक्रम संपन्न अलीनगर. देश की खुशहाली का रहस्य युवा पीढ़ी में छुपा है. युवाओं को संगठित व शिक्षित होकर समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए. उक्त बातें सोमवार को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत नवानगर-नरमा के नवानगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय उत्तरी में आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]

युवा संसद कार्यक्रम संपन्न अलीनगर. देश की खुशहाली का रहस्य युवा पीढ़ी में छुपा है. युवाओं को संगठित व शिक्षित होकर समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहिए. उक्त बातें सोमवार को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत नवानगर-नरमा के नवानगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय उत्तरी में आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक नेहरू युवा कंेद्र दरभ्ंागा के जिला यूथ कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि युवक मिलजुल कर अच्छी परंपराओं, संस्कृतियों, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करें. गांव-गांव में यूथ क्लब बनायें. योग आदि भी सीखें और दूसरों को भी सिखाएं ताकि योग के जरिये देश को रोगमुक्त बनाने का सपना साकार हो सके. योग प्रशिक्षक चंद्रवीर नारायण ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग के लाभ पर विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ योग भी करवाया. इस बीच गांव के एक युवक मनोज कुमार झा ने जब कहा कि वे तीन बार बाबा रामदेव के शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण ले चुके हैं तो उन्हें भी प्रशिक्षण देने का मौका दिया गया और कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण भी दिया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश में आयोजित उक्त संसद की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया कदम लाल सदा कर रहे थे जिसमें वार्ड सदस्य अनिल झा के अलावा एनवाइके के एनवाइसी रामप्रसाद, कमलेश कुमार, आसिफ इकबाल एवं गुरु प्रसाद के अलावा बेनीपुर एवं घनश्यामपुर के प्रतिनिधि भग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें