मुजफ्फरपुर. जिले में आंगनबाड़ी सेविका, कूरियर कर्मी व आशा ने सहयोग नहीं करने के कारण 21 से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान संकट में है. आंगनबाड़ी सेविका व कूरियर कर्मियों ने सीएस को ज्ञापन देकर कहा है कि वे सभी इस अभियान में शामिल नहीं होंगे. उन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे सरकारी कार्यों में सहयोग नहीं करेंगे. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि कार्य के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उन्हें सरकारी कर्मियों की मृत्यु पर मिलने वाला लाभ उनके परिवार को मिले. साथ ही उनके मानदेय में वृद्धि की जाये. कूरियर कर्मी भी मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अभियान से खुद को अलग रखने की बात कही है. जबकि वैक्सीन को प्रखंडों में पहुंचाने का काम इन्हीं का है. मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा भी टीकाकारण कार्य में सहयोग नहीं कर रही है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हसीब असगर कहते हैं कि जिले में कर्मियों का सहयोग नहीं मिलने के कारण वे मुश्किल में है. इस बाबत सिविल सर्जन से बात कर रहे हैं. जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी, पल्स पोलियो अभियान चलाना मुश्किल होगा.
Advertisement
कर्मियों की हड़ताल से पल्स पोलियो अभियान पर ग्रहण
मुजफ्फरपुर. जिले में आंगनबाड़ी सेविका, कूरियर कर्मी व आशा ने सहयोग नहीं करने के कारण 21 से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान संकट में है. आंगनबाड़ी सेविका व कूरियर कर्मियों ने सीएस को ज्ञापन देकर कहा है कि वे सभी इस अभियान में शामिल नहीं होंगे. उन लोगों का कहना है कि जब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement