नयी दिल्लीः सुषमा स्वराज पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद का आरोप लगा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टियां जहां इस मामले में सरकार पर जमकर निशाना साध रही है, वहीं समाजवादी पार्टी सरीखे कुछ पार्टियां है जो इस मुद्दे को बड़ा बनना नहीं चाहती. आम आदमी पार्टी ने इस मामले के मद्देनजर आक्रामक रुख अपना रखा है. पार्टी का कहना है कि छोटी बातों को लेकर जब भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते हैं तो इतने बड़े अपराधी की मदद के लिए सुषमा स्वराज को इस्तीफा देना चाहिए और पूरी जानकारी देनी चाहिए कि किन परस्थितियों में उन्होंने ललित मोदी की मदद की.
Advertisement
ललित मोदी की मदद मामले में फंसी सरकार, विपक्ष ने मांगा सुषमा स्वराज का इस्तीफा
नयी दिल्लीः सुषमा स्वराज पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद का आरोप लगा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टियां जहां इस मामले में सरकार पर जमकर निशाना साध रही है, वहीं समाजवादी पार्टी सरीखे कुछ पार्टियां है जो इस मुद्दे को बड़ा बनना नहीं चाहती. आम आदमी पार्टी ने इस मामले के मद्देनजर […]
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार विश्वास ने सोशल नेटवर्किंग साइट में सुषमा स्वराज पर सवाल खड़ा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस मामले पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री को किन हालातों में यह काम करना पड़ा उन्हें यह साफ करना चाहिए. इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए की सुषमा स्वराज की पुत्री उस भगोड़े अपराधी की वकील रही है. इतना बड़ा फैसला पीएमओ की जानकारी के बगैर नहीं लिया जा सकता है. वह साफ करें कि कहीं पीएमओ के दबाव में तो उन्हें यह फैसला नहीं लेना पड़ा.
कांग्रेस पार्टी भी इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती. कांग्रेस की युवा टीम ने सुषमा स्वराज के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और इस्तीफे की मांग की वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता भी इस मामले पर सुषमा के पीछे किसी और का हाथ होने की बात कह रहे हैं. रणदीप सुरेजवाला ने भी सवाल खड़ा किया कि कहीं मोदी की मदद मोदी तो नहीं कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement