उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर हिम्मत है तो धान खरीद की जांच कराये. वहीं, सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता व विधानसभा उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की तकदीर लिखते हैं. कार्यकर्ता आत्मविश्वास के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने का काम करें. भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल की में जो विकास की नीव डाली गयी है.
उससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा किस प्रकार की विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार होगी. इसके बाद किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अमीर चंद सिंह ने की. संचालन मंडल महामंत्री विजय क्रांति ने किया. सभा को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, पूर्व मंत्री अखलाख अहमद, रंजीत सिंह, राज कुमार सिंह, युवा नेता भूपेंद्र सिंह, डॉ अशोक गुप्ता, पूनम सिंह, मान सिंह, शशि सिंह, पिंटू सिंह, ज्योति कुशवाहा, सइद अली, अनिल मिश्र, अमरेंद्र प्रताप व रमेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.