जयपुर : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को अपील की कि सेना को राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्थानीय निवासियों को मेडिकल, शिक्षा और कौशल विकास में मदद देनी चाहिए. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे यह मांग की. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में राजे के हवाले से कहा गया है कि युवाओं को रक्षा क्षेत्र में कौशल विकास का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि वे रक्षा सेवाओं में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें.
इस मुलाकात में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुयी जिनमें झूंझनू और अलवर में सैनिक स्कूलों की प्रगति, सीमा सडक विकास, सेना भर्ती अभियान आदि शामिल हैं. इस बैठक में सेना, प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.