22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव के बाद होगी जनता परिवार के विलय पर चर्चा: सपा

नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जनता परिवार के विलय पर चर्चा होगी क्योंकि फिलहाल पहला लक्ष्य राज्य में भाजपा को पराजित करना है. उन्होंने कहा कि जदयू, राजद, कांग्रेस व राकांपा वाला गठबंधन बहुत मजबूत है और निश्चित तौर पर भाजपा को […]

नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जनता परिवार के विलय पर चर्चा होगी क्योंकि फिलहाल पहला लक्ष्य राज्य में भाजपा को पराजित करना है. उन्होंने कहा कि जदयू, राजद, कांग्रेस व राकांपा वाला गठबंधन बहुत मजबूत है और निश्चित तौर पर भाजपा को पराजित करने में यह सफल होगा.

अग्रवाल ने कहा, फिलहाल विलय के बारे में चर्चा का समय नहीं है. अभी हमारा लक्ष्य यह है कि धर्मनिरपेक्ष दल मिलकर भाजपा को पराजित करें. वैसे विलय को लेकर चुनाव आयोग तथा दूसरी कुछ प्रक्रियाएं होती हैं. इस बारे में बिहार चुनाव के बाद चर्चा होगी. सपा नेता ने दावा किया कि जदयू, राजद, कांग्रेस और राकांपा वाला धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बिहार में भाजपा को मात देने में सफल रहेगा. उन्होंने कहा, यह गठबंधन बहुत मजबूत है और हम सब मिलकर निश्चित तौर पर भाजपा को पराजित करेंगे. राज्यसभा सदस्य ने कहा, अब मोदी लहर नहीं है और दिल्ली चुनाव में यह साबित हो गया. उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि दिल्ली की तरह बिहार में भी भाजपा की करारी हार होगी.

अग्रवाल ने बिहार चुनाव में जीतनराम मांझी और रामविलास पासवान के प्रभाव से इनकार करते हुए कहा, मुङो नहीं लगता कि मांझी और पासवान कोई असर छोड़ पाएंगे. पासवान पहले चुनाव हार चुके हैं. पिछली बार मोदी लहर में वह जीतने में कामयाब रहे लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है और अब पासवान एवं मांझी कोई फैक्टर साबित नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें