अकबरपुर (रोहतास). रविवार की सुबह 11 वोल्ट के तार से सटे पेड़ की टहनी काटने गया बकरौरा निवासी उज्ज्वल कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की करेंट लगने से मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये व मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे. इससे करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विकास प्रसाद ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया व मृतक के परिजन को नौकरी का आश्वासन किया. लेकिन, लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया.
इसके बाद बिहार सरकार की तरफ से दो लाख रुपये व नेशनल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पांच लाख देने के बाद लोगों ने शव को उठने दिया व जाम को हटाया. गौरतलब है कि युवक दो वर्ष से बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्यरत था. इस मौके पर सहायक अभियंता विनोद कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुमार, थानाध्यक्ष भोला सिंह, धीरेंद्र कुमार व बकनौरा मुखिया संघ अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह मौजूद थे.