नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने म्यांमार सीमा पर पूर्वोत्तर के उग्रवादियों के खिलाफ हुई भारतीय सेना की कार्रवाई की आज यह कहते हुए प्रशंसा की कि यह देश के लिए गर्व की बात है. संघ के संयुक्त महासचिव वी भगैया ने आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में कहा कि कुछ दिन पहले सेना ने उन उग्रवादियों का सफाया किया जिन्होंने पहले सेना के जवानों की हत्या की थी.
उन्होंने कहा, ‘यह गर्व की बात है. हमारी सेना साहसी है. लेकिन, पहले राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी रही थी.’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति प्रदर्शित की गयी है और यह गर्व का क्षण है. अनेक युवा इसकी प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन कुछ स्वार्थी लोग दुर्भाग्य से इसकी आलोचना कर रहे हैं.
भगैया ने कहा कि लव जिहाद चिंता का एक अन्य मुद्दा है और जब घर में प्यार एवं स्नेह का माहौल हो तो उसे सुलझाया जा सकता है. उन्होंने पिछली सरकार की यह कहते हुए आलोचना की कि उसके कई मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार के किसी भी मंत्री ने घोटाला नहीं किया. उन्होंने अस्पृश्यता उन्मूलन पर भी बल दिया.