फोटो-7केप्सन- अतिक्रमण के कारण गली में तब्दील हाटप्रतिनिधि, पिपरा पिपरा बाजार स्थित हाट इन दिनों अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. हाट जाने का मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहने के कारण हाट जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पूरे हाट पर कटघारा, फूस व जाफरी से घर बना लेने के कारण हाट संकुचित हो गया है. हाट में पहले कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा शेड का निर्माण किया गया था. इसमें एक शेड में मांस की दुकान तो दूसरे शेड में करोड़ी जाति के लोग वर्षों से रह रहे हैं. तीसरे शेड में आसपास के लोगों द्वारा फेंके गये कचरे के कारण यहां गंदगी का अंबार लगा है. हाट में प्रतिदिन मांस -मछली, सब्जी आदि की दुकानें लगती हैं. इन दुकानदारों द्वारा हाट की दुर्दशा के कारण एनएच 106 के किनारे से लेकर गांधी चौक तक लगाये जाने वाले दुकान के कारण सड़क पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. इससे इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क के किनारे दुकान लगाये जाने के कारण आये दिन दुकानदार व वाहन चालकों के बीच नोक- झोंक होती रहती है. लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर हाट व एनएच 106 के किनारे को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है.
अतिक्रमण के कारण संकुचित हुआ पिपरा हाट
फोटो-7केप्सन- अतिक्रमण के कारण गली में तब्दील हाटप्रतिनिधि, पिपरा पिपरा बाजार स्थित हाट इन दिनों अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. हाट जाने का मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहने के कारण हाट जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पूरे हाट पर कटघारा, फूस व जाफरी से घर बना लेने के कारण हाट संकुचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement