सरायकेला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार झालसा के तत्वावधान में शनिवार को साहेबगंज स्थित जिला उपभोक्ता फोरम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.
उक्त जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव अनुज कुमार ने बताया कि लोक अदालत में उपभोक्ता संबंधी वाद पूर्व तथा उपभोक्ता वादों का आपसी समझौता के आधार पर निपटारा किया जायेगा. पीठ का किया गया गठन लोक अदालत के लिए उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष विनय कांत खान की अध्यक्षता में एक पीठ का गठन किया गया. जिसमें विरेंद्र कुमार शर्मा एवं हेमलता अरुण को सदस्य बनाया गया है.