गोरेयाकोठी : थाना क्षेत्र के दुधरा गांव में एक विवाहिता को ससुरालवाले कई वर्षों से दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे. दहेज की रकम नहीं मिलने पर उसे केरोसिन छिड़क कर जला दिया गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका गांव के ही रामाधार महतो की पत्नी रीता देवी बतायी जाती है.
इस संबंध में मृतका की मां भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी गणेश महतो की बेटी शिया देवी ने लक्ष्मी महतो, तोता महतो, उमा महतो, पायल देवी सहित अन्य लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.
कपड़े की दुकान में चोरी गोरेयाकोठी . थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर एक रेडिमेड कपड़ा दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार थाना क्षेत्र के जुमन छपरा निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. उसने अपने आवेदन में उल्लेखित किया है कि दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब छह लाख के कपड़े व नकदी सहित लैपटॉप व अन्य सामान की चोरी कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.