नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस मौके पर रुस की जनता को बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच के खास रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने कहा, रूस के प्यारे भाइयों और बहनों, रूसदिवस के मौके पर मैं आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. भारत और रूस के बीच विशिष्ट संबंध हैं, जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और यह दोनों देशों की जनता के बीच प्रगाढ मित्रता से दिखता है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के बीच विशेष एवं गौरवान्वित रणनीतिक साझेदारी आने वाले समय में और भी प्रासंगिक होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं एक बार फिर रूस दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. उल्लेखनीय है किरूस ने 12 जून को खुद के सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की थी औररूस दिवस 1992 से मनाया जा रहा है.