पटना: बिहार के समस्तीपुर, गोपालगंज और बक्सर जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये. मुसरीघरारी थाना के प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 28 पर एक ट्रक से एक जीप के टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान धर्मेद्र कुमार पटेल (40) और संगीता देवी (25) के रुप में की गई है. घायलों को समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक :एएसपी: अनिल कुमार ने बताया एक अन्य घटना में गोपालगंज जिले में बैकुण्ठपुर थाना इलाके के तहत चमनपुरा के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर में मोटरसाकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के निवासी अमरेंद्र प्रसाद (25) और हरेंद्र प्रसाद (18) के रुप में की गई है.
वहीं, तीसरी घटना बक्सर जिले में हुई है. नवानगर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कल देर रात तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल से चालक के नियंत्रण खो देने और उसके पलट जाने के कारण उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान गौतम यादव (25), नीलकमल यादव (30) और राजू यादव (20) के रुप में की गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.