नयी दिल्ली : फर्जी डिग्री मामले में पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जहां एक ओर दिल्ली पुलिस के चंगुल में फंसे हुए हैं वहीं दूसरी ओर खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर उनसे नाराज चल रहे हैं. इस बात का खुलासा एक ट्वीट से हुआ है जिसे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रिट्वीट किया है.
सिसोदिया के द्वारा रिट्वीट किया गया ट्वीट
Delhi CM Arvind kejriwal unhappy with ek law minister Jitendra tomar after the RTI turns fake which was produced by Tomar to Kejriwal.
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) June 12, 2015
बताया जा रहा है कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जितेंद्र सिंह तोमर से सफाई मांगी थी जिसके बाद उनकी ओर से एक आरटीआई के द्वारा सफाई दी गयी थी लेकिन अब यह जानकारी मिली है कि उनके द्वारा दिखाई गयी आरटीआई भी फर्जी थी.
Tomar has produced an RTI to CM Kejriwal when he was summoned after allegations of fake degree came against him.
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) June 12, 2015
मनीष सिसोदिया ने जिस युवक के ट्वीट को रिट्वीट किया है उसका नाम आशुतोष मिश्रा है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर से नाराज चल रहे हैं इसका मुख्य कारण उनके द्वारा गलत आरटीआई उनके समक्ष रखना है.
Tomar took CM Kejriwal in confidence with an RTI which now turned fake too. CM Kejriwal unhappy with tomar.
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) June 12, 2015
यह आरटीआई जितेंद्र सिंह तोमर ने समन मिलने के बाद केजरीवाल के समक्ष रखा था. इस आरटीआई के फर्जी निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल जितेंद्र सिंह तोमर से नाराज हैं.
जितेंद्र सिंह तोमर की छुट्टी तय
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की आम आदमी पार्टी से छुट्टी तय मानी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला पार्टी के आंतरिक लोकपाल को सौप दिया गया है. तोमर को लेकर इससे पहले भी एक बैठक हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. भाजपा नेता सांबित पात्रा ने कहा कि ये लोग पहले कह रहे थे कि हालात इमरजेंसी की तरह हो गये हैं और आज ये खुद तोमर से नाराज चल रहे हैं.