Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
सेंसेक्स 54 अंक सुधरकर 26,425 पर, निफ्टी 8000 के नीचे
मुंबई : बैंक, बिजली, तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 54 अंक सुधरकर 26,425.30 अंक पर बंद हुआ. खुदरा मुद्रास्फीति तथा आइआइपी का आंकडा आने से पहले यह तेजी आयी है. हालांकि कमजोर मानसून को लेकर तथा ऋण वृद्धि की धीमी रफ्तार से निवेशकों ने सतर्क […]
मुंबई : बैंक, बिजली, तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 54 अंक सुधरकर 26,425.30 अंक पर बंद हुआ. खुदरा मुद्रास्फीति तथा आइआइपी का आंकडा आने से पहले यह तेजी आयी है. हालांकि कमजोर मानसून को लेकर तथा ऋण वृद्धि की धीमी रफ्तार से निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. ब्रोकरों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान से धारणा मजबूत हुई. जेटली ने कहा है कि बैंकों ने आने वाले सप्ताह में ब्याज दरों में अच्छी कटौती का वादा किया है.
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार कमजोर होकर 26,340.32 अंक पर खुला और सतत पूंजी बहिर्प्रवाह से एक समय 26,307.07 तक चला गया. हालांकि बाद में सटोरियों सौदों को पूरा करने के लिये प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आयी और यह दिन के उच्च स्तर 26,489.58 अंक तक चला गया लेकिन अंत में 54.32 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढत के साथ 26,425.30 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में कल 469.52 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 343.19 अंक या 1.28 प्रतिशत की गिरावट आई. यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब बाजार नीचे आया है. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17.55 अंक या 0.22 प्रतिशत बढकर 7,982.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,995.60 से 7,940.30 अंक के दायरे में रहा.
लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज आटो, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्टरीज, आइसीआइसीआइ बैंक, भेल, एचडीएफसी लिमिटेड, सिप्ला, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा गेल शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, विप्रो, इंफोसिस और एल एंड टी में गिरावट दर्ज की गई.
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी गिरावट का सिलसिला कायम है. आज सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले. बाजार में आज सबसे ज्यादा दबाव बैंक निफ्टी दिख रहा है. बैंक निफ्टी ही वह सेक्टर है, जो बाजार की कमजोरी को लीड कर रहा है.
आज बाजार में रिलायंस, एशियन पैंट, टाटा पॉवर, बीपीसीएल, इन्फोसिस टॉप गेनर बने हैं. जबकि वेदांता लिमिटेड, बैंक ऑफ बडौदा, एनएमडीसी व अंबुजा सीमेंट टॉप लूजर बने हैं. फिलहाल बाजार में मिडकैप सूचकांक को छोड कर सभी सूचकांक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement