13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार ग्रामीण बैंक में 11.10 लाख का डाका

भागलपुर: हथियारबंद अपराधियों ने बिहार ग्रामीण बैंक की सन्हौला शाखा में गुरुवार दोपहर करीब 1.15 बजे धावा बोल कर 11 लाख 10 हजार 310 रुपये लूट लिये. चार की संख्या में आये अपराधियों ने बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना कर वारदात को अंजाम दिया. बैंक की शाखा सन्हौला थाना से कुछ दूरी पर […]

भागलपुर: हथियारबंद अपराधियों ने बिहार ग्रामीण बैंक की सन्हौला शाखा में गुरुवार दोपहर करीब 1.15 बजे धावा बोल कर 11 लाख 10 हजार 310 रुपये लूट लिये. चार की संख्या में आये अपराधियों ने बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना कर वारदात को अंजाम दिया. बैंक की शाखा सन्हौला थाना से कुछ दूरी पर है, फिर भी पुलिस को घटना की भनक नहीं लगी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दैनिक जमा योजना के अभिकर्ता विजय कुमार सिंह को रिवॉल्वर की बट से मार कर जख्मी कर दिया. कैशियर विक्की पासवान और ग्राहकों से भी अपराधियों ने मारपीट की.
16 दिनों के भीतर दूसरी घटना : 16 दिनों के भीतर जिले में बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती की यह दूसरी वारदात है. 26 मई को आदमपुर के घंटाघर चौक पर बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 49 लाख की डकैती हुई थी. अभी इस मामले का मास्टर माइंड पकड़ा भी नहीं गया है कि अपराधियों ने दूसरी बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए बांका पुलिस का भी सहयोग लिया गया. दोनों जिले के पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है. मामले मेंकैशियर विक्की पासवान के बयान पर सन्हौला थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक निहत्थी महिला चौकीदार के जिम्मे थी बैंक की सुरक्षा
बैंक की सुरक्षा के लिए एक मात्र निहत्थी महिला चौकीदार की तैनाती गेट पर थी, जिसे अपराधियों ने घुसते ही कब्जे में ले लिया था. एक अपराधी ने ग्राहकों को, दूसरे ने कैशियर, तीसरे ने दैनिक अभिकर्ता और चौथे ने काउंटर पर बैठे कर्मी को पिस्तौल सटा कर कब्जे में ले लिया. ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया और बैंककर्मियों को कैश काउंटर के पास जमीन पर बैठा दिया. इसके बाद गुरुवार की जमा निकासी का करीब ढाई लाख रुपये काउंटर से लूटा और फिर कैशियर से कैश रूम और वोल्ट की चाबी छीन ली. बैंक कर्मी गोपाल सिंह से अपराधियों ने कैश रूम और वोल्ट खुलवाया. इसके बाद वोल्ट में रखे करीब आठ लाख रुपये लूट लिये. सारे रुपये को एक एयर बैग में कर अपराधी भाग निकले. जाते-जाते अपराधियों ने बैंककर्मियों को कैश रूम में बंद कर दिया. अपराधियों के भागने के बाद कैशियर ने सन्हौला थानेदार को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें