19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष कार्यालय में जड़ा ताला

साहिबगंज : जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे गुस्साये जिप सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिप सदस्यों ने जिला परिषद कार्यालय की निविदा से संबंधित 41 फाइलों को जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन के कार्यालय कक्ष में रखकर बाहर से ताला जड़ दिया. इसकी सूचना पाकर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ […]

साहिबगंज : जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे गुस्साये जिप सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जिप सदस्यों ने जिला परिषद कार्यालय की निविदा से संबंधित 41 फाइलों को जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन के कार्यालय कक्ष में रखकर बाहर से ताला जड़ दिया.

इसकी सूचना पाकर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ जीतेंद्र देव व डीएसपी चंद्रमोहन झा ने मौके पर पहुंच कर गुस्साये जिप सदस्यों को समझाया लेकिन वार्ता विफल रही.

संबंध में जिप सदस्यों का आरोप था कि विगत 27 मई को हुई बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नाली निर्माण नहीं करा कर पेयजल की समस्या के लिए चापाकल व नलकूप का निर्माण कराने का प्रस्ताव लिया गया.

लेकिन उसे खारिज कर डीडीसी प्रेमकांत झा द्वारा अपनी मनमर्जी से नाली निर्माण की निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं नाली महज छह जिप सदस्यों के क्षेत्रों में ही दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें