Advertisement
डीएसओ से जांच रिपोर्ट तलब
जनता दरबार : प्रभारी डीएम ने संबंधित अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में प्रभारी डीएम सह एडीएम डीएन मंडल ने लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. बाजपट्टी प्रखंड के बाचोपट्टी नरहा गांव के कुछ लोगों ने डीलर […]
जनता दरबार : प्रभारी डीएम ने संबंधित अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में प्रभारी डीएम सह एडीएम डीएन मंडल ने लोगों की शिकायतें व समस्याएं सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा.
बाजपट्टी प्रखंड के बाचोपट्टी नरहा गांव के कुछ लोगों ने डीलर कपिल बैठा की शिकायत की. उनका कहना था कि नौ जून को उक्त डीलर से राशन का उठाव करने गये तो मई का राशन देने के बाद डीलर अप्रैल का राशन कार्ड पर दर्ज कर रहा था. मामले को गंभीर मान एडीएम श्री मंडल ने डीएसओ से 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. जनता दरबार से बाहर आने पर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन भी किया. इनके साथ भाजपा नेत्री शाहीन प्रवीण थी.
रनौली मुखिया पर घटिया निर्माण का आरोप
बथनाहा प्रखंड की रनौली पंचायत के जदयू अध्यक्ष रामेश्वर बैठा ने स्थानीय मुखिया, सचिव व कनीय अभियंता पर सड़क का घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया. इधर, सुरसंड प्रखंड के वीरपुर गांव के संजय राज की पत्नी रूना देवी ने शिकायत की कि सरस्वती देवी द्वारा उसके ससुर के नाम से बने इंदिरा आवास को बेच दिया गया है.
गैस सिलिंडर में निकला पानी
डुमरा के अमघट्टा रोड निवासी अवधेश कुमार ने एडीएम से शिकायत की कि राजीव गैस एजेंसी द्वारा पानी भरा गैस सिलिंडर आपूर्ति किया गया था, जिसे एजेंसी द्वारा वापस नहीं लिया जा रहा है.
बलिगढ़ के वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने सरकारी नलकूप चालू कराने की मांग की. मौके पर डीडीसी, सीएस, डीइओ व डीएओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement