12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आचार संहिता मामले में सीएम बरी

जमशेदपुर: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एसडीजेएम जी के तिवारी की अदालत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री सुबह 11.05 बजे जमशेदपुर कोर्ट परिसर पहुंचे. अदालत में करीब वे 5 से 7 मिनट तक रहे. उनकी उपस्थिति में एसडीजेएम जीके तिवारी ने फैसला […]

जमशेदपुर: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एसडीजेएम जी के तिवारी की अदालत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री सुबह 11.05 बजे जमशेदपुर कोर्ट परिसर पहुंचे. अदालत में करीब वे 5 से 7 मिनट तक रहे. उनकी उपस्थिति में एसडीजेएम जीके तिवारी ने फैसला सुनाया. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ इस मामले में आरोपी बस्ती विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, अमर शर्मा और बालक राम भट्ट (अब मृतक) को बरी कर दिया.

2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रतन कुमार ने 13 नवंबर को सीतारामडेरा थाना अंतर्गत जय हनुमान दुर्गा अखाड़ा शिव मंदिर के पास बिना अनुमति कार्यालय खोलने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. रघुवर दास व अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188, 3 (1) बिहार विरुपन संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में शिकायतकर्ता समेत तीन गवाह थे, जिसमें से सिर्फ शिकायतकर्ता की ही गवाही हुई थी. अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य की कमी बताते हुए सभी आरोपियों को इस मामले से बरी कर दिया. मुख्यमंत्री की ओर से अधिवक्ता एनके मिश्र ने बहस की, जबकि सरकार की ओर से अदालत में एपीपी राजीव कुमार ने अभियोजन पक्ष रखा. इस दौरान अदालत में मुख्यमंत्री के साथ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, राजहंस तिवारी, देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, समेत अन्य काफी अधिवक्ता मौजूद थे.

‘‘इस मामले में जबरन रघुवर दास समेत अन्य का नाम दर्ज किया गया था. अदालत में कोई ऐसा गवाह पेश नहीं किया गया, जो प्राथमिकी को सपोर्ट करे. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अदालत में तीन बार खुद हाजिर हुए. इसके अलावा जब भी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होती थी, रघुवर दास स्वयं हाजिर होते थे. उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिलना और हर डेट में हाजिर होने जैसे मामलों को भी अदालत ने अपने नजरिये से देखा, जिसके बाद उन्हें बरी कर दिया. -अधिवक्ता एनके मिश्र, (बचाव पक्ष के पैरवीकार )
सीएम आज पीएम से मिलेंगे
सीएम रघुवर दास शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. पीएम से मिलने के लिए दिन के एक बजे का समय तय हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री कुटे में विधानसभा की चहारदीवारी निर्माण के शुभारंभ के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे. सीएम हजारीबाग क्षेत्र में केंद्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण देंगे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधानमंत्री 27 या 28 जून को यहां आयेंगे. सीएम,पीएम को झारखंड की विधि-व्यवस्था के साथ ही विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें