Advertisement
भूमि विवाद में पिता समेत चार को किया जख्मी
बेलसंड : थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के वार्ड संख्या-10 में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में पुत्र ने पिता समेत चार लोगों को रॉड से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, सुरेश सिंह एवं उदय शंकर सिंह को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया […]
बेलसंड : थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के वार्ड संख्या-10 में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में पुत्र ने पिता समेत चार लोगों को रॉड से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
जख्मी चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, सुरेश सिंह एवं उदय शंकर सिंह को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है.
इसमें कामेश्वर सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के संबंध में चंदेश्वर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुत्र श्याम नंदन सिंह के अलावा उसके ससुर रून्नीसैदपुर थाना के अथरी गांव निवासी दुखहरण सिंह, मुकुल सिंह, धीरज कुमार एवं 30 से 32 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, चंदेश्वर सिंह भाइयों के बीच हिस्से की जमीन का बंटवारा करने के लिए अमीन से मापी करा रहा था. इसी बीच उसका पुत्र श्याम नंदन सिंह हरवे हथियार से लैस होकर वहां पहुंचा और संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा. पिता द्वारा यह कहने पर कि अभी भाइयों के बीच बंटवारा नहीं हुआ है, उसे कैसे जमीन दे सकता है?
वह आग बबूला होकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. उसके साथ उसका ससुर अन्य सहयोगियों के साथ बोलेरो(बीआर 30 इ 6411) एवं आठ बाइक पर सवार होकर आया था. बीच बचाव करने पर कामेश्वर सिंह समेत अन्य दो लोग जख्मी हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement