Advertisement
असांव में बिजली के लिए की आगजनी व प्रदर्शन
असांव (सीवान) : आंदर बाजार में गुरु वार को आंदर में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से क्षुब्ध स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली ठेकेदार मंटू सिंह को बंधक बना कर बिजली की स्थिति ठीक करने की मांग की. सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सीवान-रघुनथपुर मुख्य मार्ग व आंदर-असांव मुख्य मार्ग की यातायात पूरी तरह बाधित […]
असांव (सीवान) : आंदर बाजार में गुरु वार को आंदर में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से क्षुब्ध स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली ठेकेदार मंटू सिंह को बंधक बना कर बिजली की स्थिति ठीक करने की मांग की.
सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सीवान-रघुनथपुर मुख्य मार्ग व आंदर-असांव मुख्य मार्ग की यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. आगजनी कर नेताओं के मुरदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान ग्रामीणों ने समूचे आंदर बाजार को जाम कर दिया था.
जाम की सूचना मिलते ही सीओ अमलेश कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव जामस्थल पर पहुंच कर ठेकेदार द्वारा जेइ और एस्क्यूटिव से दूरभाष पर संपर्ककर शीघ्र ही आंदर बाजार में बिजली व्यवस्था ठीक करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. स्थानीय ग्रामीणों में संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, उमेश प्रसाद, सोनु कुमार, कन्हैया प्रसाद, टिंकु, दिलीप, कमलेश, शिवजी आदि लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों से बिजली है, लेकिन पूरी तरह बिजली नहीं मिल पाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बावजूद प्रत्येक माह बिजली का बिल विभाग भेज रहा है. लोगों ने बताया कि भटोलिया गांव में आजादी के बाद भी लोगों को बिजली नसीब नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement