17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में खुलेआम घूम रही महिला सेक्स वर्कर

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में इन दिनों महिला सेक्स वर्कर खुलेआम घूम रही है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही बोलें या फिर उनका वर्दहस्त, इन सेक्स वर्क रों का हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. ये महिलाएं अब सड़कों पर दादागिरी करती फिर रही हैं. सेक्स के नाम पर लोगों से रुपये छिनताई तो इन महिलाओं के लिए आम […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में इन दिनों महिला सेक्स वर्कर खुलेआम घूम रही है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही बोलें या फिर उनका वर्दहस्त, इन सेक्स वर्क रों का हौसला दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. ये महिलाएं अब सड़कों पर दादागिरी करती फिर रही हैं. सेक्स के नाम पर लोगों से रुपये छिनताई तो इन महिलाओं के लिए आम बात है. लोक-लाज के कारण इसका न तो कोई विरोध करता है और न ही पीड़ित व्यक्ति पुलिस में शिकायत करता है.

विरोध करने की किसी में भी हिम्मत नहीं है. इस वजह से इन महिलाओं का हौसला अब इतना बढ़ गया है कि भोले-भाले राहगिरों से रुपये छिनताई करने से भी बाज नहीं आ रही. इसका विरोध करने वालों को ही उल्टा पुलिस की धमकी एवं भद्दी-भद्दी गालियों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से कोई भी इनसे पंगा लेना नहीं चाहता. ऐसा ही नजारा आज हर्ट ऑफ सिटी हिलकार्ट रोड के मेघदूत सिनेमा हॉल के सामने दिखाई दिया. दोपहर 12.30 बजे सेक्स वर्कर दो युवती एक अधेड़ व्यक्ति के शर्ट के पॉकेट से करीब 150 रुपये जबरदस्ती छीन ली. इन युवतियों की करतूत कैमरे में कैद होते देख दोनों युवती रुपये के साथ मौके से रफूचक्कर हो गयी. पीड़ित व्यक्ति भी लोक-लाज की वजह से भाग छूटा.

मूक दर्शक बने लोग वारदात का मजा लेते रहे लेकिन किसी ने भी विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई. मेघदूत सिनेमा के सामने सड़क पर पार्किग संभाल रहा युवक भरमा बर्मन का कहना है कि करीब आधे दर्जन ऐसी महिलाओं का एक ग्रुप है जो हर सुबह ही यहां ठेक लगाती हैं. देर रात तक लोगों के साथ अत्याचार करती हैं. इनके अभद्र व्यवहार की वजह से केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इधर से गुजरने पर लोक-लाज के कारण पानी-पानी हो जाती हैं. इनका विरोध करने पर उल्टा लोगों को पुलिस की धमकी देती है.ऐसा नहीं है कि इन सेक्स वर्कर महिलाओं के अत्याचार से पुलिस प्रशासन वाकिफ नहीं है. सिलीगुड़ी थाना की पेट्रॉलिंग वैन हमेशा ही मेघदूत के सामने खड़ी रहती है. पुलिस कर्मी सब-कुछ देख-सुनकर आंखें मुंदे व कान बंद रखने में ही अपनी भलाई समझती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें