Advertisement
योग दिवस की तैयारी में जुटी भाजपा
21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा पार्टी नेताओं ने बैठक कर तैयारी की समीक्षा की रांची : भाजपा कार्यकर्ता-नेता 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. प्रदेश स्तर पर योग समागम आयोजित किये जायेंगे. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भाजपा महानगर द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित होंगे. भाजपा कार्यकर्ता […]
21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा
पार्टी नेताओं ने बैठक कर तैयारी की समीक्षा की
रांची : भाजपा कार्यकर्ता-नेता 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. प्रदेश स्तर पर योग समागम आयोजित किये जायेंगे. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भाजपा महानगर द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित होंगे. भाजपा कार्यकर्ता सुबह 6.30 बजे से योगाभ्यास करेंगे. योग, प्राणायाम, सीडी उद्बोधन और प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
गुरुवार को भाजपा के जिला योग प्रमुखों की बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और प्रदेश योग प्रमुख लक्ष्मी चंद्र दीक्षित शामिल हुए.बैठक में संगठन महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि योग में पूरी मानवता को एकजुट करने की शक्ति है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व को भारत की पुरातन संस्कृति का आभास कराया है. योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलायी. अब समय आ गया है कि समाज निर्माण की चेतना को व्यापक बनाने की दिशा में पुरातन काल की तरह भारत एक बार फिर से अग्रणी भूमिका निभाये. राकेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन और धन से जुट जायें. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार करें.
योग प्रमुख श्री दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है कि भारतीय संस्कृति अब विश्व संस्कृति बनने की ओर अग्रसर है. भारतीय संस्कृति को पुन: स्थापित करने का अवसर आ गया है. सबको अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी में जुटना होगा. बैठक में योग जिला प्रमुख को विशेष दिशा निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement