17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बच्चों के मुक्त होने तक अभियान जारी रहेगा

गुमला : नक्सलियों से नहीं, अराजकता से लड़ाई : डीजीपी गुमला : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा है कि नक्सली बच्चों को जबरन उठा कर ले गये हैं. बाल दस्ता बना कर उनसे क्राइम करवा रहे हैं. लेवी वसूलने व गाड़ियों में आग लगाने का काम बाल दस्ता द्वारा कराया जा रहा है. जब तक […]

गुमला : नक्सलियों से नहीं, अराजकता से लड़ाई : डीजीपी
गुमला : डीजीपी डीके पांडेय ने कहा है कि नक्सली बच्चों को जबरन उठा कर ले गये हैं. बाल दस्ता बना कर उनसे क्राइम करवा रहे हैं. लेवी वसूलने व गाड़ियों में आग लगाने का काम बाल दस्ता द्वारा कराया जा रहा है.
जब तक सभी बच्चे नक्सलियों के कब्जे से मुक्त नहीं हो जाते हैं, गुमला, लोहरदगा व लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस का अभियान जारी रहेगा. पुलिस की लड़ाई नक्सलियों व उग्रवादियों से नहीं, बल्कि अराजकता से है. अराजकता जब तक जड़ से खत्म नहीं हो जाती, पुलिस बैठनेवाली नहीं है. श्री पांडेय गुरुवार को हेलीकॉप्टर से गुमला पहुंचे, पत्रकारों से बात की. इससे पहले एसपी कार्यालय में भाकपा माओवादियों से मुठभेड़ के बाद बरामद हथियारों को देखा.
अरविंद व नकुल को नहीं छोड़ेंगे : डीजीपी ने कहा कि माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद के साथ नकुल यादव को नहीं छोड़ेंगे. अरविंद व नकुल गांव के बच्चों को ले जाकर बाल दस्ता बना रहे हैं.
इन इलाकों में जितने भी नाबालिग का अपहरण हुआ है, इसमें इन दोनों नक्सलियों का हाथ है. वहीं पुलिस गिरफ्त में आया प्रसाद बच्चों का अपहरण करता था.
14 जवानों के मिलेगा एक-एक लाख इनाम : डीजीपी ने कहा कि बुधवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में हमारे 14 जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया. दस लाख रुपये के इनामी सबजोनल कमांडर प्रसाद लकड़ा व उसके दो साथियों को धर दबोचा.
प्रसाद ने हाथ उठा कर सरेंडर कर दिया, इसलिए वह मरने से बच गया. मुठभेड़ में शामिल पुलिस जवानों को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा. अभी तत्काल में दस दस हजार रुपये दिया गया. अभियान में शामिल होमगार्ड के जवान प्रवीण तिवारी को झारखंड पुलिस में नियुक्ति की जायेगी.
महिला पुलिसकर्मी भी तैयार रहें : डीजीपी ने चंदाली पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की. महिला पुलिसकर्मियों से आप भी पुरुष पुलिसकर्मी की तरह नक्सली व उग्रवादियों से लोहा लेने के लिए तैयार रहें. कहीं भी कोई सूचना मिलती है. उस पर तुरंत कार्रवाई हो.
नक्सलियों के खिलाफ सफाया अभियान चलेगा. डीजीपी के साथ आइजी सुमन गुप्ता, स्पेशल ब्रांच के एडीजे अनुराग गुप्ता, एडीजे ऑपरेशन एसएन प्रधान, एडीजी कमल नयन चौबे, डीआइजी अरुण कुमार सिंह सहित कई अधिकारी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें