13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलियान डी रोड में एक दिन में ट्रांसफॉर्मर बदला

भीषण गरमी में 225 उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांसजमशेदपुर : कदमा उलियान डी रोड में गुरूवार दोपहर डेढ़ बजे 200 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसे शून्य लोड पर चार्ज किया गया. रात में विद्युत लोड दिया गया. इससे 24 घंटे बाद डी रोड और आस-पास के सवा दो सौ उपभोक्ताओं को राहत […]

भीषण गरमी में 225 उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांसजमशेदपुर : कदमा उलियान डी रोड में गुरूवार दोपहर डेढ़ बजे 200 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, जिसे शून्य लोड पर चार्ज किया गया. रात में विद्युत लोड दिया गया. इससे 24 घंटे बाद डी रोड और आस-पास के सवा दो सौ उपभोक्ताओं को राहत मिली. आजादनगर में तार गिरा, तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंदजमशेदपुर : गुरुवार दोपहर तीन बजे मानगो आजाद नगर में एलटी लाइन पर एचटी लाइन का तार गिर गया. जिससे तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. यह घटना आजादबस्ती 6 नंबर लाइन के समीप हुई. घंटों मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति हो सकी. घटना के बाद से आजादबस्ती के अलावा जाकिरनगर में दोपहर तीन से छह बजे तक अंधेरा रहा. इससे 35-40 हजार आबादी परेशान रही. राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा में 8-10 घंटे बिजली गुलजमशेदपुर : इधर राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा में पिछले 48 घंटे से बिजली का बुरा हाल है. यहां मुश्किल से 8-10 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. इस इलाके के 30 हजार लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी सही जानकारी भी नहीं देते हैं. स्थानीय डी कुमार ने बताया कि बारीगोड़ा और आस-पास के लोग बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें