वरीय संवाददाता जमशेदपुरगुरूवार शाम साढ़े चार बजे आये तेज आंधी से सरायकेला, चाईबासा के विभिन्न इलाकों में भारी नुकसान हुआ. 11 केवी हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरने और पोल क्षतिग्रस्त होने से कई जगहों पर तार टूट गया. इससे एक दर्जन रूरल इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पेट्रोलिंग करने पर सबसे ज्यादा नुकसान चाईबासा में हुआ. यहां जेवीआर नगर में एक पोल, महुल साइ में 3 पोल,चाईबासा आइटीआइ कॉलेज के समीप एक पोल, मयुर होटल डुंगरी के पास एक पोल, तंबो चौक और टाटा कॉलेज चाईबासा के पास एक-एक पोल टूट गया. वहीं सरायकेला कोलेबीरा के साहेबगंज इलाके समेत बस्ती में पांच जगहों पर पोल और तार टूटने की जानकारी मिली. जबकि तेज आंधी की चपेट में चाईबासा डीसी, एसपी आवास के समीप बड़े पेड़ की डाली गिरने से 11 केवी का तार टूट गया, इसके अलावा पूर्व सांसद बागुनसुब्रुई के घरके समीप, पुलिस लाइन के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के समीप, सेन टोला में पेड़ की डाली गिरने से तार टूट गया और समूचे इलाके में अंधेरा पसर गया. हालांकि रात तक वैकल्पिक व्यवस्था व कई जगहों पर तार जोड़कर बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन क्षतिग्रस्त पोल को शुक्रवार से लेकर शनिवार तक बदलने का दावा बिजली विभाग ने किया है.
Advertisement
चाईबासा की आंधी पानी की खबर अपठित
वरीय संवाददाता जमशेदपुरगुरूवार शाम साढ़े चार बजे आये तेज आंधी से सरायकेला, चाईबासा के विभिन्न इलाकों में भारी नुकसान हुआ. 11 केवी हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरने और पोल क्षतिग्रस्त होने से कई जगहों पर तार टूट गया. इससे एक दर्जन रूरल इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. पेट्रोलिंग करने पर सबसे ज्यादा नुकसान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement