संवाददाता, पटनाजदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि जब से गंठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार का नाम आया है, तब से भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, रविशंकर प्रसाद का खड़ा किया हुआ हवाई महल भर-भरा के गिर गया है. यह भाजपा की पहली हार है, क्योंकि उसके नेताओं ने यह प्रचारित कर रखा था कि न ही विलय होगा न ही गंठबंधन. डॉ नंदन ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को सवालिया लहजे में कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के भीतर जो संग्राम मचा हुआ है, उसकी चिंता ज्यादा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहली जीत तो तब हो गयी, जब गंठबंधन का स्वरूप पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच आया. उनकी दूसरी जीत तब हुई, जब सर्वमान्य रूप में सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, शरद यादव ने क्षणिक भी देर नहीं करते हुए उन्हें अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. लेकिन, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को यह बताना चाहिए कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका नेता कौन होगा. उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद बड़े बड़बोले नेता हैं. संचार मंत्री के नाते एक वर्ष बीत गये, पर एक भी टावर वे बिहार में नहीं लगवा पाये. दूरसंचार नीति के तहत कोई भी प्रभावी कार्य नहीं हो पाया और बीएसएनएल का भट्टा बिहार में बैठा हुआ है.
पहले भाजपा को संभाले रविशंकर : रणवीर
संवाददाता, पटनाजदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि जब से गंठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार का नाम आया है, तब से भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, रविशंकर प्रसाद का खड़ा किया हुआ हवाई महल भर-भरा के गिर गया है. यह भाजपा की पहली हार है, क्योंकि उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement