13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने कराया पति समेत अन्य पर मामला दर्ज

– शादी के एक दिन बाद ही पति जेवर व पैसा लेकर हुआ फरारमुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला निवासी शीतल कपूर ने गाली गलौज, मारपीट व ठगी का मुकदमा सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है, जिसमें गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला निवासी पति नीरज कुमार, ससुर प्रमोद तिवारी, चंद्रिका तिवारी, मजुरेंद्र तिवारी, गीता […]

– शादी के एक दिन बाद ही पति जेवर व पैसा लेकर हुआ फरारमुजफ्फरपुर. गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला निवासी शीतल कपूर ने गाली गलौज, मारपीट व ठगी का मुकदमा सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है, जिसमें गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला निवासी पति नीरज कुमार, ससुर प्रमोद तिवारी, चंद्रिका तिवारी, मजुरेंद्र तिवारी, गीता देवी, पिंटू तिवारी व राजदेव तिवारी को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी एके दीक्षित के न्यायालय में भेजा है. वादिनी शीतल कपूर ने आरोप लगाया है कि मैं अपने परिवार के साथ चेन्नई (तमिलनाडु) के जीपी रोड में रहते थे. आरोपी नीरज कुमार मुझसे धोखा देकर 22 फरवरी 2015 को वहां के अम्मन कोयल मंदिर में शादी कर लिये व अगले ही दिन मेरे दुकान से दो लाख नगद व पांच लाख का जेवरात चोरी कर मुझे छोड़ कर बिहार भाग गया. घटना की शिकायत मेरे पिता सुंदर मोहन ने वहां के स्थानीय पुलिस थाना में कांड संख्या 170/15 दर्ज कराया. इसके बाद मैं चेन्नई पुलिस के साथ आरोपी पति के घर गायघाट थाना के दहिला पहुंची, लेकिन पुलिस को देख आरोपितों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच मेरे आरोपी पति नीरज कुमार भाग गया. चेन्नई पुलिस वापस हो गयी और मैं अपने ममेरे भाई राज कुमार तिवारी के साथ रुक गयी. यहां सभी आरोपितों ने मेरे साथ मारपीट कर मुझ पर केरासिन डाल कर जलाने का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें