17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोपन्ना-मर्जिया मर्सीडीज कप के सेमीफाइनल में

स्टुटगार्ट (जर्मनी) : रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की चौथे वरीय जोड़ी ने मेट पाविच और माइकल वीनस को आज यहां सीधे सेटों में हराकर एटीपी मर्सीडीज कप के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत और रोमानिया की जोड़ी ने 642070 यूरो इनामी ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया और न्यूजीलैंड […]

स्टुटगार्ट (जर्मनी) : रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की चौथे वरीय जोड़ी ने मेट पाविच और माइकल वीनस को आज यहां सीधे सेटों में हराकर एटीपी मर्सीडीज कप के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत और रोमानिया की जोड़ी ने 642070 यूरो इनामी ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया और न्यूजीलैंड की जोड़ी को एक घंटे और 17 मिनट में 7-6, 6-2 से शिकस्त दी.

पहले सेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों जोडियों की सर्विस एक एक बार ब्रेक हुई जिसके बाद टाईब्रेकर में बोपन्ना और मर्जिया ने जीत दर्ज की. दूसरे सेट में बोपन्ना और मर्जिया ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए जबकि दो बार विरोधी की जोड़ी की सर्विस तोड़कर आसानी से सेट और मैच अपने नाम किया.

बोपन्ना और मर्जिया ने पिछले महीने मैड्रिड मास्टर्स का खिताब जीता था जबकि अप्रैल में मोरक्को में कासाब्लांका प्रतियोगिता में उप विजेता रहे थे. बोपन्ना और मर्जिया अगले दौर में मार्सिन मातकोवस्की और नेनाद जिमोनजिक की दूसरी वरीय जोड़ी तथा डस्टिन ब्राउन और आंद्रेयास हेदर मारेर की जोड़ी के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिडेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें