फोटो सुरेंद्र : – जिले के अल्पसंख्यक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता,भागलपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने शिक्षकों को छात्रवृत्ति के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया का तकनीकी प्रशिक्षण गुरुवार को टाउन हाल में दिया. प्रशिक्षण में छात्रवृत्ति प्रक्रिया ऑन लाइन भरने की जानकारी पटना से आये राज्य प्रशिक्षक ने शिक्षकों को दी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना अल्पसंख्यकों के लिए काफी लाभदायक है, इसका लाभ छात्रों को लेना चाहिए. छात्रों के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि ऑन लाइन प्रक्रिया के दौरान छात्रों का नाम, पता, संस्थान का नाम आदि ध्यान पूर्वक भरे. विभाग के डिप्टी सचिव रसीद अहमद ने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ( कक्षा एक से दस), पोस्ट मैट्रिक ( 11वीं से स्नातकोत्तर), आय छात्रवृत्ति ( तकनीकी कोर्स) के बारे में शिक्षकों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के छात्र का आवेदन ऑफ लाइन जमा होगा. नौवीं से दसवीं तक के छात्रों का ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे. वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम वाले परिवार के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा. संबंधित शिक्षण संस्थान से छात्रों का पंजीकरण होना आवश्यक है. कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को एक हजार रुपये छात्रवृत्ति व कक्षा छह से दसवीं तक के छात्रों को 10 हजार रुपये छात्रवृत्ति का प्रावधान है. मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पदाधिकारी रासिद अंसारी, कल्याण पदाधिकारी आनंद सिंह, सदस्य प्रो एजाज अली रोज, डॉ फारूक अली, हबीब मुर्शीद खान, कलीम अहमद आदि उपस्थित थे.
छात्रवृत्ति का लाभ उठाये छात्र
फोटो सुरेंद्र : – जिले के अल्पसंख्यक शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता,भागलपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने शिक्षकों को छात्रवृत्ति के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया का तकनीकी प्रशिक्षण गुरुवार को टाउन हाल में दिया. प्रशिक्षण में छात्रवृत्ति प्रक्रिया ऑन लाइन भरने की जानकारी पटना से आये राज्य प्रशिक्षक ने शिक्षकों को दी. कार्यक्रम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement