रोसड़ा. हसनपुर थाना क्षेत्र से विगत 22 दिन पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की का गुरुवार को रोसड़ा कोर्ट में बयान कलमबद्घ किया गया ़ न्यायालय के समक्ष अपने बयान में लड़की ने े बताया कि गत 19 मई 2015 को रात्रि करीब ग्यारह बजे शौच के लिये घर से निकली थी. आरोपित पवन दास एवं मोहन दास मोटर साइकिल पर जबरन उसे बैठा लिया ़ रास्ते में पवन पासवान ने लड़की एवं मोहन दास को मोटर साइकिल से उतार कर कहीं चला गया़ उसके बाद मोहन दास ने जबरन लड़की को जालंधर ले गया़ वहां शादी के लिये दबाव देने लगा़ लड़की के इनकार करने पर शादी नहीं हुई. उसके बाद मोहन ने लड़की को जालंधर से अपनी बहन के ननद के घर घाघरा पहुंचा दिया. फिरउसकी ननद के साथ यहां पहुंची है़ लड़की ने अपने साथ कोई गलत काम नहीं होने की बात कहते हुए अपने मां पिताजी के घर गोदह जाने की इच्छा जतायी़ जिसकी इजाजत कोर्ट ने दे दी़ बता दे कि लड़की के पिता ने पुत्री के जान मारने के नियत से अपहरण करने का उक्त दोनों युवक पर आरोप लगाया था.
Advertisement
किशोरी ने कहा शादी के लिये किया था अपहरण
रोसड़ा. हसनपुर थाना क्षेत्र से विगत 22 दिन पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की का गुरुवार को रोसड़ा कोर्ट में बयान कलमबद्घ किया गया ़ न्यायालय के समक्ष अपने बयान में लड़की ने े बताया कि गत 19 मई 2015 को रात्रि करीब ग्यारह बजे शौच के लिये घर से निकली थी. आरोपित पवन दास एवं मोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement