नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती हीं जा रही है. जहां एक ओर फर्जी डिग्री मामले में पूर्व कानून मंत्री को दिल्ली पुलिस आज भागलपुर ले गयी है वहीं दूसरी ओर आप नेता सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस संबंध में सोमनाथ भारती की पत्नी ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज करायी है.पुलिस ने उनकी पत्नी को सुरक्षा मुहैया कराई है.
Women protesting at Arvind Kejriwal's residence surround & block Somnath Bharti's car, show him black flags. pic.twitter.com/QB6gy3QNlb
— ANI (@ANI) June 11, 2015
आपको बता दें कि सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी के बीच पिछले चार साल से विवाद चल रहा है. दोनों विवाद के बाद अलग हो गये थे जिसके बाद विधायक सोमनाथ भारती मालवीय नगर में ही अपनी मां और भाई के साथ रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ द्वारका में रहती हैं. सोमनाथ भारती की शादी 2010 में शादी डॉट कॉम के जरिये हुई थी.
BJP protest outside Somnath Bharti's residence. pic.twitter.com/od6YMKRba9
— ANI (@ANI) June 11, 2015
आज सुबह सोमनाथ भारती इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान वे मीडिया के किसी भी सवाल कर जवाब देने से परहेज करते दिखे. केजरीवाल के घर के बाहर महिलायें प्रदर्शन कर रहीं हैं. उन्होंने सोमनाथ भारती के कार को घेरकर काला झंडा दिखाया. वहीं भाजपा भी सोमनाथ भारती के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय कर रहे हैं.