Advertisement
करमाटांड़ के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन
धनबाद: करमाटांड़ के ग्रामीणों ने नौकरी के सवाल पर बुधवार को कोयला भवन के समक्ष बाल-बच्चों के साथ धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने करमाटांड़ में एलए केस नंबर 11/85-86 के तहत 97.52 एकड़ अर्जित भूमि के बदले में वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2012 तक कुल 104 लोगों को नौकरी […]
धनबाद: करमाटांड़ के ग्रामीणों ने नौकरी के सवाल पर बुधवार को कोयला भवन के समक्ष बाल-बच्चों के साथ धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने करमाटांड़ में एलए केस नंबर 11/85-86 के तहत 97.52 एकड़ अर्जित भूमि के बदले में वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2012 तक कुल 104 लोगों को नौकरी दी, लेकिन कुछ लोगों द्वारा काम रोके जाने के कारण कंपनी ने सबको काम से बैठा दिया. नौकरी चले जाने से 104 मजदूर और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई ठप हो गयी है.
प्रदर्शनकारियों ने मांगों पर जल्द पहल नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारियों में मासस के प्रदेश महामंत्री हलधर महतो समेत लखन प्रमाणिक, दिलीप रवानी, बबलू महतो, भुवनेश्वर महतो, संतोष रवानी, जगदीश रवानी, मनोज रवानी, प्रेम महतो, गुरुपद, मनु रवानी, दीनू रवानी, उत्तम कुमार मांझी, झगड़ू महतो, आनंद लाल महतो आदि शामिल थे. इसके पहले ग्रामीण बाल-बच्चों के साथ करमाटांड़ से जुलूस लेकर पांच किमी पैदल चल कोयला भवन पहुंचे.
क्या है ज्ञापन में : बीसीसीएल के सीएमडी को प्रेषित ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि हालांकि सभी जमीन पर बीसीसीएल का कब्जा है. लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से नौकरी की मांग को लेकर कंपनी के निर्माण कार्य को बाधित कर देते हैं. उन्हें हमारे सगे-सबंधी बताकर हमारी नौकरी सीज कर ली गयी है. 27 अप्रैल 15 को प्रशासनिक लोगों से भिड़ंत के बाद काम-काज पुन: बंद है. लेकिन गलत लोगों पर कार्रवाई न कर हमारी नौकरी सीज करना कहीं से उचित नहीं है. प्रशासन के साथ बैठक में भी साफ हो गया है कि कुछ लोग नौकरी का गलत दावा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement