पशुपालन कर्मचारी काफी दूर तक बाइक सहित घसीटता चला गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ किया और हंगामे के दौरान चालक को बुरी तरह पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया.
Advertisement
बाइक सवार पशुपालन कर्मी निकले फोटो कॉपी कराने, मौत ने दबोचा कार से बचे, तो ट्रक ने रौंद दिया
पटना: बीएमपी कार्यालय के पास बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रक से कुचल कर पशुपालन कर्मचारी विपिन कुमार सिंह (55) की मौत हो गयी. बीएमपी की तरफ से आ रही एक कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर पीछे से आ रहे सिलिंडर लदे ट्रक में बाइक की हैंडिल फंस गयी. पशुपालन […]
पटना: बीएमपी कार्यालय के पास बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रक से कुचल कर पशुपालन कर्मचारी विपिन कुमार सिंह (55) की मौत हो गयी. बीएमपी की तरफ से आ रही एक कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर पीछे से आ रहे सिलिंडर लदे ट्रक में बाइक की हैंडिल फंस गयी.
ट्रकचालक को लोगों ने पीटा तो कारचालक फरार
राजवंशी नगर निवासी विपिन कुमार सिंह विभाग के कागजात की फोटो कॉपी करा कर एयरपोर्ट की ओर से बीएमपी स्थित अपना ऑफिस लौट रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में साइड से टक्कर मार दी. इस पर वे अनियंत्रित हो गये. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक में उनकी बाइक फंस गयी. वे दूर तक घसीटता चला गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं कार सवार टक्कर मारने के बाद भाग निकला. लोगों ने ट्रक चालक को जम कर पीटा, फिर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement