20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन एप्स 7- लेदर पेंट (असंपादित)

नोट- फोटो फैशन एप्स के फोल्डर में डाली जा चुकी है. फोल्डर से ले लें. नाम- लेदर पैंट कीमत- 500 रुपयों से लेकर हजार रुपयों तक की रेंज में उपलब्धखासियत- ब्राउन व ब्लैक कलर में अट्रैक्टिव लुक देता पैंटआज के जमाने का आउटफिट लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरअक्सर आपने फिल्मों व टीवी सीरियलों में अभिनेत्री को लैदर पैंट […]

नोट- फोटो फैशन एप्स के फोल्डर में डाली जा चुकी है. फोल्डर से ले लें. नाम- लेदर पैंट कीमत- 500 रुपयों से लेकर हजार रुपयों तक की रेंज में उपलब्धखासियत- ब्राउन व ब्लैक कलर में अट्रैक्टिव लुक देता पैंटआज के जमाने का आउटफिट लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरअक्सर आपने फिल्मों व टीवी सीरियलों में अभिनेत्री को लैदर पैंट पहने एक्शन करते देखा होगा. साथ ही वो आउटफिट देखने में भी काफी आकर्षक लगी होगी. मौजूदा समय में ऐसे आउटफिट आम लोगों के लिए भी मार्केट में उपलब्ध है. मार्केट में इन दिनों ब्राउन व ब्लैक कलर्स में मौजूद लैदर पैंट को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जैसा की ड्रेस का नाम है लैदर पैंट ऐसे में यह लैदर फैब्रिक के द्वारा तैयार किया गया है. जो पहनने में इजीनेस का एहसास दिलाता है. इस पैंट के साथ कोई सा भी अट्रैक्टिव टॉप को कैरी किया जा सकता है. फंकी लुक को अपनाना हो तो लैटेस्ट लैदर पैंट को पहना जा सकता है. मौजूदा मार्केट में इस ड्रेस की कीमत 500 रुपयों से शुरुआत है जो हजार रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध हैं. इसे 18 साल से लेकर 30 साल की ड्रेस आसानी से कैरी कर सकती हैं. मॉडर्न लुक का एहसास दिलाती इस डे्रस को इनदिनों लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें