जमशेदपुर. पोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाला की जांच कर रही टीम बुधवार को डोकारसाई पहुंची. टीम ने 30 वैसे मनरेगा जॉबकार्डधारियों का बयान दर्ज किया जिसका नाम पथ निर्माण की योजना में मजदूर के नाम पर दर्ज था. जांच टीम के अध्यक्ष आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन, सूरज सिंह, नितीशा बेसरा की टीम बुधवार को डोकारसाई पहुंची. टीम ने एक-एक कर 30 मनरेगा जॉबकार्डधारियों का बयान दर्ज किया. बयान में आयी बातों को जल्द सौंपी जाने वाली जांच रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा.———–मजदूरों ने कहा था न काम मिला न पैसाडोकारसाई में पथ निर्माण की योजना में जिन लोगों को मजदूर बताया गया था उन मजदूरों ने पिछले दिनों डीसी ऑफिस में ज्ञापन देकर योजनाओं में न ही काम मिलने और न ही मजदूरी की राशि मिलने की बात कही थी. मजदूरों ने कहा था कि उनके नाम पर पोस्ट ऑफिस में अंगूठे का निशान लगा कर पैसे निकाल लिए गये थे.
Advertisement
डोकारसाई पहुंची जांच टीम, 30 जॉबकार्डधारियों का लिया बयान
जमशेदपुर. पोटका के डोकारसाई मनरेगा घोटाला की जांच कर रही टीम बुधवार को डोकारसाई पहुंची. टीम ने 30 वैसे मनरेगा जॉबकार्डधारियों का बयान दर्ज किया जिसका नाम पथ निर्माण की योजना में मजदूर के नाम पर दर्ज था. जांच टीम के अध्यक्ष आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन, सूरज सिंह, नितीशा बेसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement