10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र तीन घंटे में संभव है कालाजार का इलाज

60 दिवसीय डीडीटी छिड़काव 12 से11 कालाजार पीडि़तों का चल रहा है इलाजप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में डीडीटी का छिड़काव 12 जून से किया जायेगा. इससे पहले कालाजार मरीजों की खोज के लिए ग्रामीण चिकित्सक, लैब, टेक्नीशियन, दवा दुकानदारों से सहयोग लिया जा रहा है. केयर के डीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से […]

60 दिवसीय डीडीटी छिड़काव 12 से11 कालाजार पीडि़तों का चल रहा है इलाजप्रतिनिधि, खगडि़याजिले में डीडीटी का छिड़काव 12 जून से किया जायेगा. इससे पहले कालाजार मरीजों की खोज के लिए ग्रामीण चिकित्सक, लैब, टेक्नीशियन, दवा दुकानदारों से सहयोग लिया जा रहा है. केयर के डीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से ही कालाजार का उन्मूलन किया जा सकता है.कितने हंै जिले में मरीजजिले में कालाजार के सर्वाधिक मरीज बेलदौर में पाये गये हैं. अलौली तथा खगडि़या में भी मरीज पाये गये है. डीपीओ ने बताया कि जिले में 65 लोग कालाजार से पीडि़त हैं. इनमें से 11 मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में चल रहा है. शेष मरीजों का इलाज किया जा चुका है. बेलदौर में 34, अलौली में 14, खगडि़या में 13, चौथम में नौ, गोगरी में चार, मानसी में दो मरीज कालाजार से पीडि़त मिले हैं. कालाजार से पीडि़त मरीजों को अब 28 दिन तक इलाज नहीं कराना पड़ेगा. तीन घंटे में मरीज का इलाज किया जा सकता है. डीपीओ ने बताया कि कालाजार मरीज के लिए एक नया इंजेक्शन एंबीजोन दिया जा रहा है. मात्र एक इंजेक्शन से इलाज संभव है. सदर अस्पताल में एंबी जोन उपलब्ध है. कहती हैं उपाधीक्षक सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह ने बताया कि एंबीजोन उपलब्ध है. इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें