नयी दिल्ली: टकराव की स्थिति के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने के उपायों के बारे में चर्चा की गई.
केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे. मुख्यमंत्री ने उप राज्यपाल को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष कपिल मिश्र को नया कानून मंत्री बनाए जाने के फैसले के बारे में भी सूचित किया.इससे पहले दिन में मिश्र को जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर कानून मंत्री बनाने का फैसला हुआ. फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद तोमर ने इस्तीफा दे दिया था.
सूत्रों ने कहा कि जंग और केजरीवाल की मुलाकात के दौरान उप राज्यपाल एवं आप सरकार के बीच बेहतर तालमेल की जरुरत सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई.उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी हुई और जंग मुख्यमंत्री को विदा करने के लिए अपने कार्यालय से बाहर तक आए.
आप सरकार और उप राज्यपाल के बीच अधिकारियों की नियुक्ति और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के कामकाज को लेकर हाल के दिनों में टकराव देखा गया है.