मोरवा. हलई ओपी के चकजलाल गांव के लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है. तीन साल से जले ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने के सारे प्रयास विफल होता देख लोगों ने चकभेली चौक के पास पटोरी समस्तीपुर मार्ग को जाम करने का निर्णय लिया है. आक्रोशित लोगों ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि इस गांव का ट्रांसफॉर्मर तीन साल पहले जल गया. नीचे से लेकर उपर के सारे अधिकारियों के दरवाजे खटखठाये लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. लोगों ने आरोप लगाया कि अभी हाल में कुमैया, रघुनाथपुर, धर्मपुर समेत कई गांवों के ट्रांसफॉर्मर जला और उसे बदल दिया गया. सिर्फ इसी गांव के साथ सौतेलापन का व्यवहार किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो इस गांव के लिए ट्रांसफॉर्मर तो कई बार आवंटित किये गये लेकिन उसे अलग लगा दिया गया. इस बाबत जब बिजली एसडीओ से बात करने की कोशिश की गयी तो कई बार घंटी करने के बाबजूद फोन रिसिव नहीं किया. इधर व्यवस्था से नाराज लोगों ने इसकी सूचना हलई ओपी को देते हुए सड़क जाम करने का एलान कर दिया.
Advertisement
तीन वर्ष से जला है चकजलाल का ट्रांसफॉर्मर
मोरवा. हलई ओपी के चकजलाल गांव के लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है. तीन साल से जले ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने के सारे प्रयास विफल होता देख लोगों ने चकभेली चौक के पास पटोरी समस्तीपुर मार्ग को जाम करने का निर्णय लिया है. आक्रोशित लोगों ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement