— रून्नीसैदपुर के पांच बीएलओ से स्पष्टीकरण — पर्यवेक्षण के दौरान गायब मिले थे बीलएलओरून्नीसैदपुर : मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत रविवार को चलाये गये विशेष पुनरीक्षण अभियान में लापता पाये गये पांच बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. यह पत्र बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी नीरज आनंद ने भेजा है. कहा है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही घोर आपराधिक कृत्य है. क्यों नहीं अनपुस्थित बीएलओ पर आरपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया जाये. दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताया कि सात जून को सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर रहना था, सीओ मृत्युंजय कुमार के पर्यवेक्षण के क्रम में पांच बीएलओ अनुपस्थित पाये गये. — ये बीएलओ थे अनुपस्थित बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 39 के बीएलओ राधिका रमण प्रसाद सिंह, 64 के रंजीत कुमार, 79 के शांति कुमारी, 134 के मनोज कुमार सिंह व 135 के मो मंसूर अली शामिल हैं. इसी जानकारी एडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीएन मंडल को दी गयी है.
बूथों से बीएलओ का गायब रहना गंभीर बात
— रून्नीसैदपुर के पांच बीएलओ से स्पष्टीकरण — पर्यवेक्षण के दौरान गायब मिले थे बीलएलओरून्नीसैदपुर : मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत रविवार को चलाये गये विशेष पुनरीक्षण अभियान में लापता पाये गये पांच बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. यह पत्र बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement