फोटो नंबर-21, मंचासीन राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व अन्य. — सेमिनार में राजद प्रदेश अध्यक्ष बोले, — जिले की महिलाएं होगी आत्मनिर्भर : सीमासीतामढ़ी. शहर स्थित रेडक्रास भवन में मंगलवार को शक्ति महिला उत्थान संस्थान, सीतामढ़ी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण एवं आज की परिस्थिति में महिलाओं की भागीदारी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश राजद की महिला अध्यक्ष प्रेमा चौधरी व राजनगर के विधायक रामअवतार पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ पूर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि महिला आज किसी भी रूप में कमजोर नहीं है, क्योंकि महिला आज देश की आधी आबादी है. श्रीमती चौधरी ने कहा कि आज महिला आत्मनिर्भर हो रही है. महिला आज सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. विधायक श्री पासवान ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ कर अपना अधिकार लेना होगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने सेमिनार के आयोजन के लिए संस्थान की सचिव सीमा गुप्ता को धन्यवाद दिया. सचिव श्रीमती गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि वे सीतामढ़ी जिला की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है. चाहे इसके लिए उन्हें कितनी भी कठिनाई से गुजरना पड़े. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सह जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, डॉ भुवनेश्वरी मिश्र, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता, डॉ लता गुप्ता, डॉ प्रतिमा आनंद, दीपू राज, खुशबू राज, डॉ सुनील, सरिता व मैरी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
महिला आज किसी से कमजोर नहीं : डॉ पूर्वे
फोटो नंबर-21, मंचासीन राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व अन्य. — सेमिनार में राजद प्रदेश अध्यक्ष बोले, — जिले की महिलाएं होगी आत्मनिर्भर : सीमासीतामढ़ी. शहर स्थित रेडक्रास भवन में मंगलवार को शक्ति महिला उत्थान संस्थान, सीतामढ़ी के बैनर तले महिला सशक्तिकरण एवं आज की परिस्थिति में महिलाओं की भागीदारी पर सेमिनार का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement