/रफ ोटो- 1परिचय- छात्राओं को संबोधित करते प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झादरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में मंगलवार को छात्राओं ने मिथिला की लोककला मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने छात्राओं को मिथिला पेंटिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्त्तमान युग में इसक ी उपलब्धियों व उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी. छात्राओं ने मनोयोग के साथ बॉडर, शंख, कमल, चिडि़यां आदि के चित्रण का अभ्यास किया. मार्शल आर्ट और स्पोर्ट्स के प्रशिक्षक पवन ने छात्राओं को जॉगिंग, रनिंग, पंच, किक व आत्मरक्षा के तरीकों की जानकारी दी. योग प्रशिक्षक शशिभूषण गुप्ता ने छात्राओंं को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया. स्पोकेन इंग्लिश के प्रशिक्षक डा. बजरंग झा ने वाक्य निर्माण एवं बोलचाल में हिचकिचाहट दूर करने के उपाय बतायें. डा. ममता रानी ठाकुर ने संगीत की कक्षा में धून, राग, आलाप, बंदिश, तान आदि के बारे में जानकारी देते हुए रियाज कराया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा ने मिथिला की सभ्यता परंपरा, संस्कृति व रितिरिवाजों में छिपे वैज्ञानिक पहलुओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने देश के संसाधनों की बिहार के विशेष संदर्भ में जानकारी दी. सौर ऊर्जा को आगामी वर्षों में ईंधन का सबसे बड़ा साधन बताते हुए पर्यावरण के साथ दोस्ती करने पर उन्होंने बल दिया. डा. कन्हैया चौधरी ने छात्राओं का लीडरशिप पर चर्चा की. मौके पर क्षमा कुमारी, सुरक्षा कुमारी, प्रियदर्शिनी, साध्वी सिंह, अनिग्धा, अनुप्रिया, काजल, संगीता, सुमित कुमार झा, सूरज मिश्रा, सूरज चौधरी, मणिकांत ठाकुर, धीरज कुमार, मणिराज सिंह आदि मौजूद थे.
कैंपस- छात्राएं ले रहीं मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण
/रफ ोटो- 1परिचय- छात्राओं को संबोधित करते प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झादरभंगा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में एमआरएम कॉलेज में चल रहे सर्जना निखार शिविर में मंगलवार को छात्राओं ने मिथिला की लोककला मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षक भगवान ठाकुर ने छात्राओं को मिथिला पेंटिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वर्त्तमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement